वॉशिंगटन , नवंबर 26 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने अपने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को यूक्रेन संकट पर शांति समझौते को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए भेजा है।
श्री ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मैंने अपने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने का निर्देश दिया है और उसी समय आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल यूक्रेनी लोगों से मिलेंगे।" उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा तैयार किया गया मूल 28-सूत्री शांति प्लान दोनों पक्षों के इनपुट के साथ और बेहतर बनाया गया है, जिससे अब असहमति के केवल कुछ बिंदु शेष रह गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते इस दिशा में ज़बरदस्त प्रगति हुई है।
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि समझौता अंतिम रूप लेने या लगभग अंतिम होने के बाद वे श्री पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से व्यक्तिगत रूप से मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं।
अमेरिका का प्रस्तावित 28-सूत्री प्लान पिछले हफ्ते सामने आया था, जिसके बाद जेनेवा में अमेरिका, यूक्रेन और कई यूरोपीय देशों के बीच इस पर चर्चा हुई। अमेरिकी सेना के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को सैन्य सचिव डैनियल ड्रिस्कॉल ने अबू धाबी में रूसी अधिकारियों के साथ इस ड्राफ्ट पर विस्तृत बातचीत की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित