कोरबा,28 सितंबर ( वार्ता ) छत्तीसगढ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजकम्मा टोल नाका के पास रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन युवक मोटरसाइकिल से कटघोरा से पाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में उनकी मोटरसाइकिल टोल नाका स्थित बैरियर को तोड़ते हुए करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल चला रहे 24 वर्षीय अमन जांगड़े (निवासी पाली) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पीछे बैठे दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही 112 और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को कटघोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।हादसे की खबर लगते ही बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे।जानकारी के अनुसार तीनों युवक पाली गांव के रहने वाले हैं और किसी काम से कटघोरा आए थे। लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित