भरतपुर , अक्टूबर 11 -- राजस्थान में भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर एक टोल कम्पनी के सुरक्षा दल की तरफ से दुकानदारों से मारपीट के विरोध में व्यापारियों ने हलैना कस्बे में शनिवार को बाजार बंद रखकर धरना दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग बस स्टैंड पर धरना देते हुए कम्पनी के सुरक्षा प्रबंधक विशाल सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

टोल कम्पनी के सुरक्षा दल द्वारा शुक्रवार को व्यापारियों एवं दुकानदारों पर किये गये हमले में 10 से अधिक लोग घायल हो गये थे, जिनमें से दो दुकानदारों को गम्भीर हालत में भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यापारियों के धरने प्रदर्शन से हंगामा बढ़ते देख विधायक बहादुर सिंह ने नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचकर टोल कंपनी प्रबंधन एवं दुकानदारों के साथ बैठक करके धरना समाप्त कराया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को दीपावली तक रोक दिया गयाहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित