कोलकाता , दिसंबर 21 -- तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी की घोषणा करने से एक दिन पहले रविवार को बताया कि उनकी पार्टी का चिह्न टेबल, गुलाब या नारियल का पेड़ हो सकता है।
भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कबीर रेजीनगर में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद के मॉडल वाली जगह पर अंतिम तैयारियों का जायजा लेने गए थे। उन्होंने यहां कहा कि उन्हें बैठक करने के लिये पुलिस से सभी अनुमतियां मिल गयी हैं और उनके समर्थक सोमवार सुबह से ही आना शुरू कर देंगे।
श्री कबीर ने कहा, "अभी हमारा फॉर्मूला मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ तीन सीटें, भारतीय सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ एक सीट और अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व वाली कांग्रेस के साथ नौ सीटें साझा करना है, अगर वे सहमत होते हैं। वरना हमारी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और सभी 30 सीटें जीतेगी।"श्री कबीर ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह "टेबल," "गुलाब," या "नारियल का पेड़" होगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि चुनाव आयोग क्या आवंटित करता है। उन्होंने कहा, "पार्टी के चिन्ह के लिए टेबल मेरी पहली पसंद है।" उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगली सरकार बनाने में उनकी पार्टी की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में कुल 30 सीटें हैं, जिसके लिए वह माकपा, आईएसएफ और कांग्रेस के साथ गठबंधन की पेशकश करेंगे।
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर उनकी पार्टी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अगर जरूरत पड़ी तो वे पूरे राज्य की सभी 294 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। कबीर ने कहा, "हम मुर्शिदाबाद के लिए एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं, जहां 2026 के चुनाव में टीएमसी का सफाया हो जाएगा।"उन्होंने कहा, "मैं 22 दिसंबर को एक नयी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करूंगा। मैं उस दिन 75 सदस्यों वाली राज्य समिति की घोषणा करूंगा, जिसमें मुर्शिदाबाद जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इसके बाद, मैं तय करूंगा कि मैं किस पार्टी के साथ गठबंधन करूंगा।"श्री कबीर ने पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक बहुल जिले मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद के मॉडल का शिलान्यास करने के बाद एक नयी पार्टी बनाने का फैसला किया। बाबरी मस्जिद के प्रस्तावित स्थल के पास, कई विक्रेताओं ने 10 रुपए प्रति ईंट के दाम पर ईंटें बेचना शुरू कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित