हैदराबाद , नवंबर 09 -- तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो (टीजीसीएसबी) ने पांच राज्यों में एक बड़े समन्वित अभियान में एक साथ कार्रवाई करते हुए सात महिलाओं सहित 81 संदिग्ध साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह अभियान अक्टूबर में 25 दिनों तक चलाया गया।

तेलंगाना पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में छापेमारी की गयी। यह टीजीसीएसबी के नेतृत्व में पहली बार इतने बड़े स्तर की गयी कार्रवाई है।

इसमें कहा गया कि इन गिरफ्तारियों से धोखाधड़ी से धन की हेराफेरी में शामिल एजेंटों, खाताधारकों और मददगारों के एक नेटवर्क का खुलासा हुआ है। इस अभियान में 84 मोबाइल फोन, 101 सिम कार्ड और 89 बैंक पासबुक और चेकबुक भी जब्त किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित