नयी टिहरी , अक्टूबर 11 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल पूर्णानंद स्टेडियम, मुनिकीरेती में आयोजित 10 दिवसीय सरस मेला 2025 में देश-प्रदेश के कुल 173 स्वयं सहायता समूहों ने इसमें भाग लिया। इसमें उत्तराखंड के अन्य जनपदों के 128 समूहों के साथ-साथ पंजाब, उड़ीसा, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, यूपी, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ सहित 45 अन्य राज्यों के समूह शामिल हैं।मेला के छठवें दिन शनिवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी के बच्चों द्वारा बेबी शो प्रस्तुत किया गया और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने उत्तराखंडी परिधान प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके अलावा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटियों को शिक्षित करने और आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया।

साथ ही जेंडर और घरेलू हिंसा पर गोष्ठी आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले लाभार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित