टिहरी , नवंबर 28 -- उत्तराखंड के टिहरी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं की जांच रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) अधिकारियों को खतरनाक क्षेत्र पर सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चालान कार्यवाही की समीक्षा के दौरान उन्होंने पुलिस और एआरटीओ को दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु लगातार जांच अभियान चलाने तथा ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एनएच की वर्तमान स्थितियों पर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बगड़धार क्षेत्र में मलबा हटाने का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा, जबकि खाड़ी-नागनी में कार्य प्रगति पर है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (एसएसपी) आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि सड़कों पर स्थापित साइनबोर्डों के पास झाड़ियों और पेड़ों के उग आने के साथ कई स्थानों पर बैनर चिपका दिए गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी निर्माण विभागों को निर्देशित किया कि नालियों की सफाई और झाड़ी कटान का कार्य नियमित रूप से जारी रखें, ताकि बारिश के मौसम में पानी सड़क पर न फैले।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए और अधिक ठोस पहल की आवश्यकता है। इस दिशा में पुलिस, परिवहन और राजस्व विभाग को अधिक से अधिक गति जांच करने वाले कैमरे स्थापित करने तथा प्रभावी जांच अभियान संचालित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में एआरटीओ ने बताया कि तपोवन एवं भद्रकाली में स्थापित कैमरों के माध्यम से अक्टूबर तक कुल 2243 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा अक्टूबर तक बिना हेलमेट 1452, बिना सीटबेल्ट 649, ओवरलोडिंग 376 तथा मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए 127 चालान किए गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि के.एस. नेगी, एसडीएम प्रतापनगर स्नेहिल कंवर, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसडीएम कीर्तिनगर मंजू राजपूत, एसडीएम नरेन्द्रनगर आशीष घिल्डियाल, एआरटीओ सतेन्द्र राज, अधिशासी अभियंता लोनिवि योगेश कुमार, जेएस खाती, बीआरओ के सुरेन्द्र सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित