देहरादून , नवम्बर 20 -- देवभूमि उत्तराखंड में ड्रग फ्री अभियान के अंतर्गत, पुलिस और उसके विभिन्न आनुषांगिक संगठन लगातार अवैध नशीले पदार्थों की बरामदगी करने के साथ उनकी तस्करी करने वालों को पकड़ने में जुटे हैं। इसी क्रम में पिछले चौबीस घंटों में जनपद टिहरी गढ़वाल और देहरादून में तीन नशीले पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आयुष अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत, जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में नियमित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बुधवार को थाना नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत, प्लास्डा बैरियर पर वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान, एक कार को रोककर जांच की गई। उसमें सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 678 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि मौके पर दोनों आरोपियों सतेन्द्र सिंह रावत (28) निवासी ग्राम धारकोट,जनपद उत्तरकाशी और सुभाष रावत (21), निवासी ग्राम बनगांव, जनपद उत्तरकाशी ,को गिरफ्तार कर, आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित