टिहरी , दिसंबर 25 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले में पुलिस ने वाहनों में अवैध रूप से लगी काली फिल्म (ब्लैक फिल्म) के खिलाफ गुरुवार को सघन जांच अभियान शुरू किया, जिसमें जांच के दौरान काली फिल्म वाले वाहनों का पता लगाकर फिल्म हटवाई जा रही है और वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है, ताकि यातायात नियमों का पालन हो और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के थाना थट्यूड पुलिस ने आज क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। वाहनों की जांच के दौरान धनौल्टी चौकी क्षेत्र में एक कार को रोका। कार के शीशों में काली फिल्म लगी हुयी थी। पुलिस ने मौके पर ही वाहन से काली फिल्म उतरवाई और चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया।

पुलिस ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश और मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार वाहनों में काली फिल्म लगाना प्रतिबंधित है। इससे दृश्यता प्रभावित होती है और अपराध की आशंका बढ़ती है।

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे खुद वाहनों पर लगी काली फिल्म हटा लें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित