टिहरी गढ़वाल , नवंबर 28 -- उत्तराखंड के टिहरी गढवाल के थत्यूड़-मसूरी-देहरादून मार्ग के सटागाढ़ के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने से कार सवार की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थत्यूड़-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर सटागाड़ के निकट आज तड़के यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से कार सवार अमित पंवार (32), पुत्र सबल सिंह पंवार निवासी ग्राम अलमस, की मौके पर ही मौत हो गई।

अमित पंवार गुरुवार शाम ओडारसु गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने गये थे। देर रात अपने गांव लौटते समय सटागाड़ के पास उनका वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिर गया।

हादसे की जानकारी सुबह उस समय हुई जब क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोग सुबह की सैर के लिए निकले। खाई में गिरी कार को देखकर उन्होंने तत्काल थाना थत्यूड़ पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने 108 एंबुलेंस की सहायता से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ पहुंचाया। थानाध्यक्ष महावीर रावत ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही सिविल अस्पताल मसूरी में की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि मृतक अमित पंवार मसूरी के प्रतिष्ठित सेंट जॉर्ज स्कूल में व्यायाम शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित