टोरंटो (कनाडा) , अक्टूबर 29 -- भारत की 17 साल की स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने कनाडा महिला ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम की दुनिया की नंबर सात खिलाड़ी टिन गिलिस को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मंगलवार काे ब्रुकफील्ड प्लेस में खेले गये क्वार्टरफाइनल में रैंकिंग में 43वें नंबर पर मौजूद अनाहत सिंह ने पीएसए स्पर्धा की डिफेंडिंग चैंपियन गिलिस को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 3-0 (12-10, 11-9, 11-9) से हराकर सिल्वर-लेवल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले रविवार को दूसरे राउंड में अनाहत सिंह ने टॉप 20 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की थी। उन्होंने फ्रांस की दुनिया की नंबर 20 खिलाड़ी मेलिसा एल्व्स को 3-1 (10-12, 10-12, 11-8, 2-11) से हराया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित