नयी दिल्ली , अक्टूबर 19 -- यु मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 98वें मैच में टाईब्रेकर में हरियाणा स्टीलर्स को 7-5 से हराकर शीर्ष-8 में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। निर्धारित समय तक 37-37 की बराबरी के साथ मैच टाईब्रेकर में गया था।

आज यहां त्यागराज इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में मुंबा ने हरियाणा को हराया। मुंबा की यह 16 मैचों में नौवीं जीत है जबकि हरियाणा को इतने ही मैचों में आठवीं हार मिली। हालांकि निर्धारित समय में हरियाणा के कप्तान जयदीप ने 9 अंक लेकर डिफेंस मे एक नया कीर्तिमान स्थापित किया लेकिन उनकी मेहनत बेकार चली गई। इस जीत ने मुंबा को अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है।

हरियाणा ने तेज शुरुआत की और दो मिनट के भीतर 5-1 की लीड के साथ मुंबा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। मुंबा को इसका लाभ नहीं मिला और हरियाणा ने आलआउट लेकर 10-3 की लीड ले ली। आलइन के बाद मुंबा के डिफेंस ने एक अंक लिया और फिर संदीप ने सुपर रेड के साथ न सिर्फ स्कोर 7-10 किया बल्कि हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। हरियाणा ने हालांकि खूबसूरती से खुद को इस स्थिति से निकाल लिया।

इस बीच मुंबा ने विनय को लपका तो हरियाणा ने संदीप का शिकार कर लिया। 10 मिनट के बाद हरियाणा 13-8 से आगे थे। ब्रेक के बाद संदीप की रेड पर जयदीप ने गलती कर दी और इसी के साथ 11-14 के स्कोर पर हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन हो गया। संदीप ने अगली रेड पर हरदीप को आउट कर हरियाणा को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया लेकिन साहिल ने संदीप को लपक सुपर टैकल के दो अंक ले स्कोर 18-12 कर दिया।

लगातार तीन बार आउट होने क बाद अजीत ने एक ही रेड में तीन शिकार कर हरियाणा का सूपड़ा साफ कर दिया। इसके बाद मुंबा ने हाफटाइम तक स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया। हाफटाइम के बाद मुंबा ने दो अंक लेकर हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया लेकिन हरियाणा ने सुपर टैकल के दो अंक के साथ स्कोर बराबर कर दिया। जयदीप का हाई-5 पूरा हुआ और इसके बाद जयदीप ने एक और सुपर टैकल के साथ हरियाणा को 24-23 से आगे कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित