मुरेना , अक्टूबर 07 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज सुबह एक टमाटरों से भरा ट्रक रेलिंग से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

एक बड़ा हादसा होने से टला गया क्योंकि हादसे के दौरान कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था।

सिविल लाइंस पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह ग्वालियर की तरफ से टमाटर भरकर एक ट्रक आगरा की तरफ जा रहा था तभी अचानक ट्रक रेलिंग से टकराकर नेशनल हाइवे 44 अंबाह बाईपास मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया। टमाटर सड़क पर बिखर जाने से घंटों मार्ग पर यातायात बाधित रहा। सड़क पर बिखरे पड़े टमाटरों को लोग उठाने का प्रयास कर रहे थे, उसी समय पुलिस आ पहुंची, जिसने लोगों को रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात बहाल करवाया। हादसे में ट्रक चालक के घायल होने की खबर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित