खरगोन , जनवरी 16 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर तत्कालीन मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगाई गई क्रांति सूर्य टंट्या मामा की मूर्ति संगमरमर के बजाय एफआरपी पदार्थ की पाए जाने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय जांच आदेशित की गई है।

साथ ही पुराने टेंडर को निरस्त कर अब आगामी 4 महीने में धातु की मूर्ति स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

नगर पालिका खरगोन की सीएमओ कमला कौल बताया कि प्रेसिडेंट एंड काउंसिल की मीटिंग में तय किया गया है की टंट्या मामा की धातु की मूर्ति आगामी 4 महीने में उनके नाम पर किए गए चौराहे पर स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व के 9.90 लाख रु के टेंडर निरस्त कर धातु की मूर्ति लगाने के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया की मूर्ति लगाने वाले ठेकेदार नमन भट्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और सब इंजीनियर मनीष महाजन और असिस्टेंट इंजीनियर जितेंद्र मेढा के खिलाफ विभागीय जांच संस्थित की गई है।

उन्होंने आरोपों पर कहा कि मूर्ति लगाने में किसी तरह का घोटाला नहीं हुआ है। 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर लगाए जाने के लिए मूर्ति एक दिन पहले ही प्राप्त हुई थी, और कार्यक्रम को निर्धारित तिथि में संपादित किए जाने की जल्दबाजी के चलते इसका अनावरण कर दिया गया। लेकिन जैसे ही यह पता चला कि यह मूर्ति एफआरपी मैटेरियल की है तो 18 नवंबर और फिर 22 दिसम्बर को ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इस मूर्ति के एवज में ठेकेदार को किसी भी प्रकार की राशि प्रदान नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने माफी नामा लिखते हुए अपनी गलती मानी है और उसने यह मूर्ति दान करने की इच्छा व्यक्त की है। ठेकेदार ने यह भी कहा है कि वह इसके लिए कोई भी बिल या राशि का दावा नहीं करेगा।

विभिन्न शिकायतें मिलने पर जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने जांच के निर्देश दिए थे।

ठेकेदार नमन भट्ट ने कांग्रेस के करीब 50 हजार रुपए मात्र की मूर्ति लगा दिए जाने और भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उक्त मूर्ति खरीदने और इस ट्रांसपोर्टेशन और इंस्टॉलेशन में उसके करीब 9 लाख रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका पहला काम था और सप्लायर ने जिस हालत में मूर्ति दी उन्होंने बिना देखे नगर पालिका को इस प्रदान कर दी थी। भट्ट ने कहा कि उनसे निश्चित तौर पर गलती हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित