झुंझुनू , दिसम्बर 19 -- राजस्थान में झुंझुनूं जिले के लिए केंद्र सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी सड़क निर्माण कार्य की सौगात दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि झुंझुनू से चिड़ावा-सिंघाना होते हुए पचेरी (हरियाणा सीमा) तक राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के चौड़ीकरण के लिये दो हजार दो सौ करोड़ 67 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद जिले में सड़क पर सफर तेज, सुरक्षित और जाम मुक्त हो जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना के तहत कुल 78.180 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और उन्नयन किया जाएगा। साथ ही घनी आबादी वाले इलाकों को यातायात जाम से राहत देने के लिए 41.660 किमी लंबे नए फोरलेन बाईपास बनाए जाएंगे। पूरी परियोजना में 42 छोटे-बड़े पुलों (ब्रिज) के निर्माण का भी प्रस्ताव है। जिससे यातायात और अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनेगा।
परियोजना के तहत झुंझुनू बीड़, बगड़, खुड़ाना, सिंघाना और पचेरी कलां में फोरलेन बाईपास का निर्माण होगा। वहीं चिड़ावा शहर को फोर लेन रिंग रोड की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। शहर के भीतर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पिलानी रोड से लाखू तिराहा और ओजटू तिराहा तक फोरलेन रिंग रोड बनाई जाएगी। जिससे शहर के अंदर ट्रैफिक दबाव कम होगा।
सूत्रों ने बताया कि झुंझुनू से मंडावा होते हुए फतेहपुर तक का कार्य करीब पूरा हो चुका है। झुंझुनू शहर के आसपास का शेष हिस्सा जल्द पूरा करने की योजना है। बगड़,चिड़ावा,पचेरी होते हुए हरियाणा सीमा तक का काम फिलहाल भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रक्रियाओं के कारण रुका हुआ है। पचेरी के आगे हरियाणा सीमा में अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित