झुंझुनू , नवम्बर 27 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पिकअप के पलटने से उसमें सवार एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी मजदूर सुबह पिकअप से खाटूश्यामजी के पास मंडवा गांव में एक शादी समारोह में कैटरिंग के काम पर जा रहे थे। भैरोंघाट पार करने के बाद मार्बल फैक्ट्री के नजदीक अचानक पिकअप बेकाबू होकर पलट गयी। इससे 15 से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से उदयपुरवाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्थित ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजू (25) को मृत घोषित कर दिया। मृतक मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का निवासी था।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए सीकर भेजा गया है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित