झुंझुनू , नवम्बर 29 -- राजस्थान में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान झुंझुनू जिले की मतदाता सूचियों में एक बड़ा बदलाव सामने आया है, इसके तहत 32 हजार 187 से अधिक मतदाता अब स्थायी रूप से अपने मूल निवास स्थान को छोड़ चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा किये गये घर-घर सर्वे में यह खुलासा हुआ है। जिले के बीएलओ ने इन सभी मतदाताओं की स्थाई स्थानांतरण रिपोर्ट (आईएफफॉर्म) तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज दी है। जिले में मतदाताओं के स्थायी रूप से स्थानांतरित होने का औसत 1.74 प्रतिशत है। इनमें सबसे ज्यादा मतदाता पिलानी से स्थानांतरित हुए हैं। इन मतदाताओं के पते बदलने का सबसे बड़ा कारण नौकरी और शादी सामने आया है।
इन मतदाताओं के नाम अब मतदाता सूची से हटाये गये जा रहे हैं। स्थानांतरित होने वाले मतदाताओं में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं की संख्या शहरी क्षेत्रों के मुकाबले काफी अधिक है। इसकी मुख्य वजह यह है कि कई मतदाता नौकरी या बेहतर रोजगार के लिए जिले या राज्य से बाहर चले गये हैं। जिन युवतियों का नाम मतदाता सूची में था, शादी होने के बाद उनका नाम दूसरे स्थान (ससुराल) पर जुड़ गया है। कुछ लोग इसी जिले के दूसरे विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरित हो गये हैं और वहीं अपना नाम दर्ज करा लिये हैं।
सूत्रों ने बताया कि बीएलओ केवल उन्हीं लोगों को स्थाई स्थानांतरित की श्रेणी में रख रहे हैं, जिनके निवास छोड़ने की पुष्टि उनके परिवार के सदस्यों या पड़ोसियों द्वारा की जा रही है। बीएलओ ने बताया कि कई घरों पर स्थायी रूप से ताले लगे हुए पाये गये।
सूत्रों ने बताया कि विधानसभा वार स्थाई रूप से स्थानांतरित होने वाले मतदाताओं में पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 5732 मतदाता, सूरजगढ़ में 3830, झुंझुनू में 6111, मंडावा में 3477, नवलगढ़ में 5315, उदयपुरवाटी में 3940 और खेतड़ी में 3782 मतदाता शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित