झालावाड़ , अक्टूबर 09 -- राजस्थान में झालावाड़ जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अन्तरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करके गिरोह के सरगना सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गुरुवार को बताया कि इन आराेपियों से छह अवैध लोडेड देशी पिस्तौल, कट्टे और आठ जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुख्यात बदमाश नन्दलाल उर्फ नन्दा गुर्जर और सुसनेर, मध्यप्रदेश का कुख्यात बदमाश हाफीजुल्ला उर्फ हाफिज खान भी शामिल हैं, ये दोनों अवैध पिस्तौल के साथ पकड़े गए हैं। इन दोनों बदमाशों के विरुद्ध राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के करीब 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
श्री अमित कुमार ने बताया कि पुलिस के विशेष दल को झालरापाटन निवासी लालचन्द उर्फ लालू खटीक (35) के अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालचंद खटीक (35) को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद नन्द लाल उर्फ नन्दा गुर्जर (23) हाफीजुल्ला उर्फ हाफिज खान (35), देव सिंह गुर्जर (58), बालसिंह गुर्जर (40) और रामनारायण दांगी (67) को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित