रांची , अक्टूबर 14 -- झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई।

यह सुनवाई जस्टिस आनंद सेन की अदालत में हुई। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को सीलबंद रिपोर्ट पेश की गई थी लेकिन कोर्ट ने इसे बिना खोले वापस कर दिया और कहा कि अगली सुनवाई में रिपोर्ट पेश की जाए।

सुनवाई के समय राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और नगर विकास सचिव सशरीर उपस्थित थे। लेकिन महाधिवक्ता के आग्रह पर सभी अधिकारियों को कैबिनेट की बैठक के कारण अगली सुनवाई तक के लिए छूट दे दी गई । वे 10 नवंबर को पुनः कोर्ट में हाजिर होंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच के लिए कम से कम तीन माह का समय मांगा था, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे अस्वीकार करते हुए जल्द से जल्द सुनवाई करने और एक निश्चित न्यूनतम समय सीमा निर्धारण का निर्देश दिया। इसके तहत कोर्ट ने अगली विस्तृत सुनवाई 10 नवंबर को तय कर दी है।

यह अवमानना याचिका निवर्तमान पार्षद रौशनी खलखो की ओर से दायर की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित