कोलकाता , जनवरी 16 -- पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके के एक मजदूर की झारखंड में मौत के बाद वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़कों और रेल मार्ग को जाम कर दिया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

गुरुवार सुबह अपने ही कमरे में छत से लटके पाये गये 30 वर्षीय अलाई शेख का शव बेलडांगा थाना क्षेत्र में उनके पैतृक गांव सुजापुर कुमारपुर लाया गया, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये।

सुजापुर कुमारपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के निवासी अलाई शेख झारखंड में फेरी लगाकर रोजी-रोटी जुटाते थे। ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों का हालांकि आरोप है कि पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गयी और बाद में शव को लटका दिया गया, ताकि यह आत्महत्या लगे। परिवार का दावा है कि अलाई को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वह मुर्शिदाबाद के मजदूर थे।

शुक्रवार को शव गांव पहुंचने के बाद तनाव तेजी से बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने बेलडांगा में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 को अवरुद्ध कर दिया और टायर जला दिये, साथ ही बेलडांगा रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया।

इसके परिणामस्वरूप, सियालदह-लालगोला खंड पर रेल सेवायें बाधित हो गयीं, जबकि उत्तर बंगाल और कोलकाता के बीच वाहनों का आवागमन ठप हो गया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन खबर लिखे जाने तक नाकाबंदी जारी रही। परिवार के सदस्यों ने बताया कि अलाई ने बुधवार दोपहर अपनी मां सोना बीबी से आखिरी बार बात की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पुत्र डरा हुआ लग रहा था और उसने बताया था कि जहां वह रह रहा है, वहां का माहौल असुरक्षित है और वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है।

उन्होंने कहा, " उसने कहा था कि जैसे ही मौका मिलेगा, वह घर लौट आयेगा। बुधवार अपराह्न करीब दो बजे हमारी आखिरी बातचीत हुई थी। उसके बाद उसने कभी फोन नहीं उठाया। "ग्रामीणों ने तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के खिलाफ आक्रोश जताया और राजनीतिक दलों पर प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया।

एक प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाया कि अलाई को पहचान पत्र दिखाने के लिए कहने पर पीटा गया और मुर्शिदाबाद का पता देखकर उस पर हमला किया गया।

पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं, जबकि तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को विरोध प्रदर्शन जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित