रांची, 10अक्टूबर (वार्ता) झारखंड सरकार की राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आगामी 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिए जाएंगे।
मंत्रिमंडल एवं समन्वय विभाग ने सभी संबंधित विभागों को बैठक की तैयारी के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में नगर निकाय चुनाव, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते समेत कई प्रशासनिक और विकास संबंधी मामलों पर फैसले हो सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित