अहमदाबाद , नवंबर 26 -- गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कुमार कुशाग्र (45) और अनुकूल राय (नाबाद 26) के शानदार प्रदर्शन के दम पर झारखंड ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली को 31 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड ने 14.5 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। झारखंड के लिए कुमार कुशाग्र ने 31 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली। कप्तान ईशान किशन (27), उत्कर्ष सिंह (24) और विराट सिंह दो रन बनाकर आउट हुये। अनुकूल रॉय ने 13 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन बनाये।

दिल्ली की ओर से सिमरनजीत सिंह, प्रिंस यादव और सुयश शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित