रांची , नवम्बर 27 -- झारखंड में जारी शीतलहरी और लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्रभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज एक महत्वपूर्ण एवं बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य के सभी 24 जिलों के उपायुक्तों को उनासी लाख रुपये की त्वरित राहत राशि आवंटित की है।

यह राशि हर जिले में आवश्यकता अनुसार वितरित की जाएगी, जिससे सभी उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में ठंड से निपटने के लिए अलाव तथा अन्य आवश्यक राहत कार्य तुरंत शुरू कर सकें।

डॉ. अंसारी ने स्पष्ट किया कि शीतलहरी का असर गरीब और जरूरतमंद परिवारों पर सबसे ज्यादा पड़ता है। इसलिए सरकार का दायित्व है कि किसी भी व्यक्ति को ठंड से पीड़ित न होने दिया जाए। इसी उद्देश्य से तात्कालिक स्तर पर यह राशि जारी की गई है ताकि जिला प्रशासन बिना किसी देरी के राहत कार्यों को गति दे सके।

डॉ अंसारी ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों, स्टेशन व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित हो।रात्रि के समय चलंत टीमों की तैनाती कर जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए।

डॉ. अंसारी ने कहा कि सरकार संवेदनशील है और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ठंड की भयावहता को देखते हुए यह कदम समय की आवश्यकता था। झारखंड सरकार की यह पहल गरीब, बेघर और ठंड से प्रभावित लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित