रांची, सितम्बर 29 -- झारखंड की राजधानी रांची के बूटी मोड़ स्थित महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति ने इस बार अपने भव्य दुर्गा पूजा पंडाल को 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर सजाया है। पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों की आवाजाही रहती है, जो मां दुर्गा के दर्शन के साथ-साथ देश की सुरक्षा और वीरता की झलक भी देखने आते हैं।

इस पंडाल में भारतीय सेना की बहादुरी और पराक्रम को बड़ी बारीकी से दिखाया गया है। पंडाल में पहलगाम में आतंकवादियों के हमले का दृश्य, सेना के साहसिक ऑपरेशन और राफेल लड़ाकू विमान की ताकत को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया है। यह थीम श्रद्धालुओं को न केवल धार्मिक आस्था का अनुभव देती है, बल्कि देशभक्ति की भावना से भी ओत-प्रोत कर देती है।

स्थानीय लोग और श्रद्धालु इस अनोखे और देशभक्ति से प्रेरित पंडाल की खूब तारीफ कर रहे हैं। उनका मानना है कि ऐसे पंडाल धार्मिक आस्था के साथ-साथ युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को भी मजबूत करते हैं। रांची के अन्य पंडाल भी आकर्षक हैं, लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित यह पंडाल चर्चा में सबसे आगे है।

वहीं पंडाल के अंदर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित है, जहाँ भक्त बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। शाम होते ही पंडाल परिसर में रोशनी से जगमगाहट फैल जाती है, जो दूर से ही लोगों को आकर्षित करती है।

महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति के महासचिव उमेश ने बताया कि इस बार राजधानी के लोगों को कुछ नया और खास दिखाने की योजना थी, इसलिए 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम को चुना गया। उन्होंने कहा कि यह पंडाल राजधानी का मुख्य आकर्षण बन गया है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसकी सराहना कर रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरुस्त की गई है। समिति के स्वयंसेवक और पुलिस प्रशासन ने मिलकर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित