रांची, सितम्बर 28 -- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में झारखंड की आदिवासी परंपरागत बुनाई और परिधानों को ग्लोबल रैंप तक पहुंचाने वाले आशीष सत्यव्रत साहू के प्रयासों की सराहना की।

श्री मोदी ने कहा कि खादी की तरह ही हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट क्षेत्र में भी जब परंपरा और नवाचार को जोड़ा जाता है, तो अद्भुत सफलता मिलती है।

श्री मोदी ने इस तरह के उदाहरणों को प्रेरणादायक बताया जो देश के हुनर को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। यह उपलब्धि झारखंड के सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने के साथ-साथ गांव-देहात में रोजगार के अवसर भी बढ़ा रही है।

आशीष ने झारखंड के सांस्कृतिक धरोहर को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने के लिए 'जोहार ग्राम' नामक ब्रांड की स्थापना की। इस ब्रांड के ज़रिये उन्होंने परंपरागत आदिवासी बुनाई के कपड़ों को समकालीन डिजाइन से जोड़कर एक नई पहचान दी है। उनके प्रयासों से यह ब्रांड अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे विदेशी देशों में भी लोकप्रिय हो रहा है।

जोहार ग्राम के नाम से शुरू की गयी इस कोशिश में प्रदेश के 32 जनजातियों के ट्रेडिशनल पहनावे को एक मॉर्डन और स्टाइलिश लुक देकर दुनिया के सामने उतारा गया।

आशीष ने स्थानीय बुनकर समुदायों के साथ मिलकर काम किया है ताकि वे आर्थिक तौर पर सशक्त बन सकें और पारंपरिक कला को भी संरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देता है, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर प्रस्तुत करता है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इंडिजेनस हैंडलूम के जैकेट को पहनकर अपनी दीवानगी जाहिर कर चुके हैं।

इस बीच रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में खादी के ब्रांड एंबेसडर आशीष सत्यव्रत की चर्चा हम सबके लिए गौरव की बात है। आशीष ने खादी को ही अपने जीवन का संकल्प बना लिया है । उन्होंने कहा कि जब मैं झारखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष था ,तभी से खादी के प्रति आशीष का संकल्प और समर्पण देखा है। आज आशीष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आशीष मिला है ।उन्हें मेरी अनंत शुभकामनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित