रांची , नवंबर 27 -- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
परिषद की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार दोनों परीक्षाएं एक साथ 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी तक समाप्त हो जाएगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 23 फरवरी तक पूरी की जाएंगी।
परीक्षा आयोजन के लिए समय तालिका भी साफ कर दी गई है। मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली यानि सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी, जबकि इंटरमीडिएट के लिए दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट भी दिए जाएंगे ताकि उन्हें आराम से प्रश्न समझाने का मौका मिल सके।
जैक के अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम इस तरह तैयार किया गया है कि विद्यार्थियों को पर्याप्त समय और अनुकूल माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, सुरक्षित और समयबद्ध बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है।
परीक्षा प्रवेश पत्र मैट्रिक के लिए 16 जनवरी और इंटरमीडिएट के लिए 17 जनवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके लिए जैक की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडबल्यूडब्ल्यू.जैक. झारखंड.जीओवी.इन पर डाउनलोड लिंक उपलब्ध होगा। विद्यालय और महाविद्यालयों को मिले प्रवेश पत्र छात्र-छात्राओं में वितरित किए जाएंगे। इस वर्ष परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
प्रायोगिक परीक्षाएं 24 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित होंगी। इसके लिए प्रयोगशाला सामग्री 18 से 23 फरवरी के बीच डीइओ कार्यालयों द्वारा संस्थानों को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रायोगिक और आंतरिक मूल्यांकन के अंक 25 फरवरी से 9 मार्च के बीच ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे और स्कूल-कॉलेजों को अंकसूची की एक प्रति जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी।
जैक अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन समय पर पूरा हो जाएगा, जिससे मैट्रिक और इंटर दोनों के परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित