भीलवाड़ा , नवम्बर 29 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के झाड़ियों में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई।

थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि प्रियदर्शनी नगर, हलेड़ रोड पर एक युवक मृत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान तिलक नगर निवासी महेंद्र सिंह (43) के रूप में हुई है। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। पास में उसकी स्कूटी भी मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित