भरतपुर , नवम्बर 23 -- उत्तरप्रदेश के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर 45 दिन के ब्लॉक की घोषणा के बाद राजस्थान के धौलपुर-आगरा रूट के यात्रियों के सामने गम्भीर संकट खड़ा हो गया है। आगरा-झांसी यात्री (11901/02) ट्रेन को 25 नवंबर से आठ जनवरी तक पूरी तरह रद्द कर देने की घोषणा से धौलपुर से रोजाना आगरा और झांसी जाने वाले सेंकड़ों विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों, दिहाड़ी श्रमिकों और कारोबारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है।

प्रभावित यात्रियों ने रविवार को बताया कि 11901/02 यात्री ट्रेन के 45 दिन तक उपलब्ध नहीं होने के साथ झांसी-इटावा ट्रेन के रद्द रहने से धौलपुर होकर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना पड़ रहा है।

साथ ही ताज एक्सप्रेस को झांसी की जगह अब ग्वालियर से संचालित किये जाने से धौलपुर के यात्रियों को झांसी के लिए सीधी सुविधा नहीं मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित