नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी स्थित संजय कॉलोनी में एक सेल्समैन से मारपीट और उसकी पत्नी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शिकायतकर्ता सुनील संजय कॉलोनी में रहते हैं और पेशे से सेल्समैन हैं। गत 10 अक्टूबर की रात करीब 9:45 बजे वह सब्जी लेने गंगा विहार जा रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के मोहित और अमन नामक दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे झगड़ा करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने सुनील की पिटाई कर दी। किसी तरह सुनील वहां से भागकर अपने घर पहुंचे और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी मोहित चाकू लेकर घर के बाहर पहुंच गया और दरवाजे पर हंगामा करने लगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित