जौनपुर , अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को विभिन्न रिहायशी क्षेत्रों से बिना अनुमति रखी गई लगभग 20 कुंतल अवैध आतिशबाजी बरामद की गई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई दीपावली पर्व को मद्देनजर की गई, ताकि रिहायशी इलाकों में विस्फोटक पदार्थों के अवैध भंडारण से संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। फायर विभाग की टीम द्वारा आतिशबाजी सामग्री रखे जाने के स्थानों का परीक्षण कराया जा रहा है, ताकि सुरक्षा मानकों की पुष्टि की जा सके।

पुलिस ने बताया कि 14 लोगों द्वारा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया है। उनके लाइसेंस निलंबन के लिए पत्राचार संबंधित विभाग को भेजा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित