जौनपुर , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर प्रवीण मिश्रा का शव बुधवार को घर से 500 मीटर दूर मिला है। पिता महेन्द्र मिश्रा का आरोप है कि उसके पुत्र के सिर मे गोली मारकर हत्या की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बभनियांव गाँव निवासी प्रवीण मिश्रा (25) मीरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह मुम्बई रह रहा था आर दीपावली पर घर आया था। मंगलवार की रात वह घर से निकला था और आज सुबह घर से 500 मीटर दूर गाँव के दीनाऩाथ मिश्रा के मशीन पर उसका शव मिला, सिर मे चोट का निशान और खून फैला था।

मौके पर पहुची पुलिस ने इलाज के बहाने शव को कब्जे मे ले लिया। पिता महेन्द्र मिश्रा का आरोप है कि गोली मारकर हत्या की गयी है वही पुलिस यह नही बता रही है कि कैसे हत्या हुई। प्रवीण मिश्रा मुम्बई मे दुकान चलाता है। वह दीपावली पर घर आया था। सूचना पर मौके पर मीरगंज थानाध्यक्ष विनोद अंचल पहुंच गये। सीओ प्रतिमा वर्मा भी मौके पर पहुच गयी है।

पिता का आरोप है कि अगल बगल के लोग उसकी जमीन कब्जा कर लिये है और पुलिस फर्जी पर फर्जी मुकदमा लाद कर प्रवीण को हिस्ट्रीशीटर बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित