जौनपुर , नवम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आजमगढ़ जिले में दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी दीपक सिंह का पुत्र शशांक सिंह (21) अपने साथी प्रियांशु (19) और आयुष कुमार (19) के साथ किसी वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि किसी अज्ञात वाहन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों काफी देर तक सड़क के किनारे पड़े रहे और उनका खून बहता रहा।
इस बीच ककोर गहना थाना सराय ख्वाजा निवासी विनायक कुमार मौर्य ने तीनों को जिला अस्पताल 108 एंबुलेंस से पहुंचाया जहां उपचार के दौरान शशांक और आयुष कुमार की मौत हो गई। एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनका उपचार चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित