जौनपुर , नवम्बर 25 -- उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 18 नवंबर को पीड़ित रमाकांत यादव (29) मुंबई से कामायनी एक्सप्रेस द्वारा घर के लिए रवाना हुआ था, प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-9 पर उसके ट्रेन से उतरने की सीसीटीवी फुटेज भी मिली थी। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। 19 नवंबर की रात उसने पत्नी रेखा यादव को फोन कर कहा था कि एक घंटे में घर पहुंच जाऊंगा। परंतु उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। 20 नवंबर को घर न पहुंचने पर परिजनों ने मछलीशहर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्धों पर नजर रखी।

मंगलवार सुबह सिकरारा थाना क्षेत्र में पुराने बरगदर पुल के पास झाड़ियों में स्थानीय लोगों ने एक शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई तो शव रमाकांत यादव का ही निकला। सिर में गहरे चोट के निशान थे। गुमशुदगी की जांच के दौरान पुलिस को पड़ोस के गांव के युवक अशोक कुमार यादव पर संदेह हुआ, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाली सच्चाई उगल दी।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात आतिश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त अशोक कुमार यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि मृतक से उसका पैसे को लेकर विवाद था और पूर्व में दोनों के बीच मारपीट भी हो चुकी थी। इसी रंजिश में उसने हत्या की योजना बनाई।

उन्होंने आगे बताया कि प्रयागराज से लौटते समय अशोक ने रमाकांत को अपनी गाड़ी में बैठाया और सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज के पास उसे गोली मार दी। हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से उसने शव को पास के जंगल में ले जाकर झाड़ियों में छिपा दिया। अशोक की निशानदेही पर पुलिस ने न केवल शव बरामद किया बल्कि घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।

पिता शिवबहादुर यादव ने बेटे के शव की पहचान की।

श्री आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित