जौनपुर , नवम्बर 23 -- उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले की बीएलओ संध्या राय (आंगनवाड़ी) ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर-2026) अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया है।
श्रीमती राय ने विधानसभा-372 केराकत क्षेत्र से ब्लॉक मुफ्तीगंज अंतर्गत बूथ संख्या-10 (प्राथमिक विद्यालय शहाबुद्दीनपुर) में कुल 297 मतदाताओं वाले इस बूथ पर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर जिले में मिसाल पेश की है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीएलओ की इस उपलब्धि पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित करने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बीएलओ को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी इसी तरह समयबद्ध ढंग से अपने दायित्व पूरे करें और एसआईआर -2026 अभियान को पूरी सफलता दिलाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी बीएलओ से अपेक्षा की है कि वह इसी तरह से अपना कार्य शीघ्रातिशीघ्र शीघ्र पूर्ण करें ताकि उन्हें भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित