जौनपुर , नवम्बर 09 -- उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम मानी कला (पश्चिम बजरंग नगर) में रविवार की सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला ग्राम निवासी सन्नी बिन्द ऊर्फ करन (24) रविवार की सुबह करीब आठ बजे रेलवे लाइन की तरफ टहलने निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय वह कानों में ईयरफोन लगाया हुआ था जिसके कारण से ट्रेन के आने की आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
स्टेशन अधीक्षक ख़ेतासराय ने इस घटना की सूचना खेतासराय पुलिस को दी। सूचना पाकर चौकी प्रभारी शैलेन्द्र राय, उप निरीक्षक कपिलदेव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक सन्नी बिन्द एक होनहार एवं राधा वल्लभ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट इमामपुर, खुटहन से बैचलर ऑफ फार्मेसी द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह अपने माता-पिता के इकलौते संतान था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित