जौनपुर , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मियापुर घाट पर मंगलवार की सुबह छठ पूजा चल रहा था, इसी दौरान सचिन निषाद (15) एक अन्य साथी के साथ नदी में स्नान करने और तैरने के लिए उतरा। दोनों कुछ दूर तक तैरते गए, तभी सचिन अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसका साथी किसी तरह तैरकर किनारे आ गया, लेकिन सचिन की जान नहीं बच पाई। छठ घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने जब युवक को डूबते देखा तो अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना लाइन बाजार थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया मगर तब तक उसकी सांस उखड़ चुकी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित