जौनपुर , नवम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
औषधि निरीक्षक रजत कुमार की जांच में जो खुलासे सामने आए हैं, उन्होंने जिले में नशे के संगठित गिरोह की गहरी जड़ें उजागर कर दी हैं। तीनों मेडिकल स्टोर के विरुद्ध शनिवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ से निर्देश मिलने के बाद आजमाई गई जांच में पाया गया कि दिल्ली की फर्म मेसर्स वान्या इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर विशाल उपाध्याय द्वारा भारी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप ई एस के यूपी सीरप जौनपुर की तीन मेडिकल एजेंसियों को भेजा गया था। जांच की कड़ी तब मजबूत हुई जब विभागीय वाट्सएप समूह पर भेजे गए लेजर एक्सेल डेटा में असामान्य रूप से बड़ी मात्रा सामने आई। जांच में जिन तीन फर्मों का नाम आया, वे जिले के प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में स्थित हैं, आकाश मेडिकल एजेंसी, चितरसारी शिवम् मेडिकल एजेंसी, रामपुर (पदुमपुर), मनीष मेडिकल एजेंसी, विशेषरपुर इन फर्मों पर आरोप है कि इन्होंने अपने लाइसेंस का दुरुपयोग करते हुए कफ सिरप को दवा के रूप में नहीं, बल्कि नशे के रूप में बड़ी मात्रा में बेचा।
जांच रिपोर्ट में विशेष रूप से यह दर्ज है कि इन तीनों फर्मों ने मिलकर 1,86,475 बोतलें कफ सिरप की, बिना किसी चिकित्सकीय पर्चे के और बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किए, खुले बाजार में सप्लाई कीं। यह मात्रा अपने आप में साबित करती है कि यह कोई सामान्य अनियमितता नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर चल रहा मादक पदार्थों का कारोबार था।
इन बोतलों की अनुमानित बाजार कीमत 2.61 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि कफ सिरप की ये खेप नकली/अपूर्ण बिलिंग के आधार पर बिना डॉक्टर के पर्चे निर्धारित स्टॉक बही-खातों से छिपाकर और दलालों के माध्यम सेनशा करने वाले युवा समूहों तक पहुंचाई जा रही थी।
अधिकारियों के अनुसार, कोडीनयुक्त कफ सिरप को नशे के तौर पर इस्तेमाल करने वाले गिरोहों से इन फर्मों की नियमित सांठगांठ थी। औषधि निरीक्षक रजत कुमार ने बताया कि तीनों फर्मों और उनके संचालकों के खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। इनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में सख्त अभियोजन कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि इन फर्मों के नेटवर्क की जड़ें जिले से बाहर भी हो सकती हैं, इसलिए विभाग ने मामले को आगे जांच एजेंसियों को भी भेजने की सिफारिश की है। जांच रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय भेजी जा चुकी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने जिले को विशेष निगरानी में ले लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित