जौनपुर , अक्टूबर 01 -- उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्रि के नवमी तिथि बुधवार को माता रानी का मां सिद्धिदात्री माता के स्वरूप में भक्तों ने दर्शन पूजन किया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नवरात्रि के 9वें दिन माता दुर्गा का नौवां स्वरूप मां सिद्धिदात्री का है। इस दिन सिद्धिदात्री माता पूजा की जाती है। माता दुर्गा का यह स्वरूप सिद्ध और मोक्ष देने वाला है, इसलिये माता को मां सिद्धिदात्री कहा जाता है। इनकी पूजा अर्चना करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। नवें दिन की पूजा में माता को पुरी, चने और हलवे का भोग लगाया जाता है और यह भोग कन्याओं को भी दिया जाता है। इस दिन कन्या पूजन किया जाता है। इसे करने से ही मां के नौ दिनों की पूजा पूरी होती है। इसी क्रम में शीतला चौकियां धाम में प्रातःकाल 4 चजे मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके मंदिर के महंत विवेकानन्द पण्डा ने आरती पूजन किया।

मन्दिर खुलने के पूर्व ब्रम्ह मुहुर्त से ही माता रानी के दर्शन के लिये भक्तों की लम्बी कतार लग गयी। दुर्गा सप्तशती पाठ, वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन-पूजन, माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण मनमोहक एवं भक्तिमय हो गया। कतार में खड़े दर्शनार्थी दर्शन पूजन करते नजर आये। वहीं पूर्वांचल के कोने कोने से आये श्रद्धालु मुंडन संस्कार, कड़ाही पूजन करके परिवार समेत मां के चरणों में मत्था टेके और सुख, शांति, समृद्धि, धन, यश, वैभव की कामना किये। दूर-दराज से आने वाले भक्तों का तांता देर रात तक लगा रहा। वहीं दर्शन पूजन करने के पश्चात दर्शनार्थी पवित्र कुण्ड के बगल में स्थित कालभैरव नाथ मन्दिर मां काली मंदिर में भी दर्शन-पूजन किये।

व्रती महिलाओं ने धूमधाम से नव कन्या पूजन किया। हवन पूजन के पश्चात शारदीय नवरात्र का समापन हो गया। उधर सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर क्षेत्र में शीतला चौकियां पुलिस चौकी प्रभारी ईश चन्द यादव अपने सहयोगियों के साथ लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित