मेहसाणा , अक्टूबर 09 -- दक्षिण एशिया के लिए विश्व बैंक के उपाध्यक्ष जोहान्स जुट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को यहां गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक की।
उत्तर गुजरात क्षेत्र के लिए दो दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) मेहसाणा के खेरवा गांव में आयोजित हो रही है। वीजीआरसी के पहले दिन आज वन टू वन बैठकों का दौर चला, जिसमें श्री जोहान्स जुट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री पटेल के साथ बैठक की।
उन्होंने गुजरात के व्यापारियों और उद्यमियों को ग्लोबल वैल्यू चेन से जोड़ने के लिए विश्व बैंक की उत्सुकता दर्शायी और गुजरातियों के व्यापार कौशल और बाजार-व्यवसाय क्षमताओं की सराहना भी की। मुख्यमंत्री के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि कार्बन क्रेडिट लिंक फाइनेंस प्रोडक्ट के जरिए सस्टेनेबल फाइनेंसिंग की नई दिशा खुल सकती है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने वीजीआरसी की प्रदर्शनी में विश्व बैंक द्वारा लगाए गए स्टॉल में कृषि क्षेत्र के लिए फाइनेंस किए गए राज्यों और राष्ट्रों की सर्वोत्तम प्रथाओं को दिखाने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने ऐसी सर्वोत्तम प्रथाओं को गुजरात के साथ साझा करने का अनुरोध भी किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित