देहरादून , अक्टूबर 20 -- उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों से भेंट कर, उन्हें दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही, मिष्ठान वितरण कर उनके उत्साह और देश सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की।
श्री जोशी ने कहा कि देश की सीमाओं और सुरक्षा की रक्षा करने वाले हमारे सैनिक ही सच्चे अर्थों में दीपावली के असली नायक हैं। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश दीपावली के त्योहार को अपने परिवारों के साथ मना रहा है, तब हमारे जवान सीमाओं पर और ड्यूटी पर रहकर देश की रक्षा में जुटे हुए हैं। यही भावना राष्ट्र को सशक्त बनाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित