बैतूल , दिसंबर 1 -- पीएम श्री जे.एच. कॉलेज बैतूल की माइम टीम ने औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) में आयोजित जोन लेवल यूथ फेस्टिवल-2025 में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। पांच राज्यों की 28 यूनिवर्सिटियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में टीम ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया। प्रतियोगिता 29 नवंबर को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई, जिसके बाद रविवार को बैतूल लौटने पर टीम का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।
टीम की प्रस्तुति का विषय 'लड़कियां कमजोर नहीं हैं' था। मूकाभिनय के माध्यम से त्रेतायुग, द्वापरयुग से लेकर आधुनिक काल तक महिलाओं पर हुए अत्याचारों और उनके प्रतिरोध को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। प्रस्तुति ने नारी शक्ति, साहस, आत्मनिर्भरता और जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।
प्रस्तुति का निर्देशन लक्की इंगले और सोनू कुशवाहा ने किया। मंच पर करन धाड़से, विवेक पवार, ऋषि कापसे, समीर वाड़ीवा, विष्णु धुर्वे और प्रेरणा सातपुते ने अपनी अभिव्यक्ति, तालमेल और भाव-भंगिमाओं से निर्णायकों को प्रभावित किया। सागर पांसे और अर्जुन धाड़से के संगीत ने प्रस्तुति के प्रभाव को और गहरा किया।
टीम की सफलता में सोनू कुशवाहा, लक्की इंग्ले, रोहित कहार, भूपेंद्र मालवी, अक्षय मालवी, अमोल नागले सहित कई सदस्यों ने मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया। नेताराम रावत, दिशा राठौर, रीतिशा खड़से, राज चंदेलकर, प्रतिभा कासदेकर, तनीषा गोहे, सुमित अहीरवार, पंकज नागले, प्रवीण परिहार, अंकित अंबुलकर, कुंज सरले, पीयूष लोनारे, अमन उइके, महादेव बेठे, विक्रम पहाड़े, आशीष ईडपाची और विन्नू धुर्वे सहित कई अन्य सदस्यों का योगदान भी उल्लेखनीय रहा। यह उपलब्धि बैतूल जिले के लिए गर्व का अवसर बनी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित