जैसलमेर , नवम्बर 25 -- रेलवे ने शकूर बस्ती (दिल्ली)- जैसलमेर के बीच नयी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने को मंजूरी दे दी है और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 29 नवंबर को राजस्थान में जैसलमेर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

रेलवे सू्त्रों ने मंगलवार को बताया कि गाड़ी संख्या 12249/12250 शकूर बस्ती-जैसलमेर एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में रोजाना चलेगी। नयी ट्रेन शकूर बस्ती (देहली)से शाम पांच बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह नौ बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वहीं जैसलमेर से वापसी में यह ट्रेन शाम पांच बजे चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे शकूर बस्ती पहुंचेगी।

इस ट्रेन का शकूर बस्ती से रवाना होकर रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डीडवाना, मेड़ता रोड, जोधपुर, ओसियां, मारवाड़ लोहारू, फलोदी, रामदेवरा और आशापुरा गोमट में ठहराव रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित