श्रीनगर , नवंबर 28 -- सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के नेटवर्क पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतिपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के गुप्त ठिकाने पर छापे मारे और एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि नानेर मिदूरा में आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने पर हुए उन्होंने सेना के 42 आरआर और 180 बीएन सीआरपीएफ़ के साथ मिलकर एक अभियान चलाया। अभियान में एक आतंकवादी सहयोगी पकड़ा गया जिसकी पहचान गनाई मोहल्ला नानार निवासी नज़ीर अहमद गनाई के रूप में हुई है और वह और जैश-ए-मोहम्मद के साथ जुड़ा हुआ है।
उन्होंने बताया कि लगातार पूछताछ के बाद आरोपी ने बागों में स्थित एक आतंकवादी ठिकाने का खुलासा किया। छापेमारी करने पर सुरक्षा बलों को ठिकाने से दो हथगोले, एक डेटोनेटर और विस्फोटक जैसी सामग्री बरामद हुई। इन्हें आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित