जालंधर , नवंबर 06 -- जैविक खेती को प्रोत्साहित करने और लोगों को गुणवत्ता भरी, स्वस्थ तथा रासायनिक मुक्त ताजी सब्जियां एवं अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन और कृषि विभाग के सहयोग से हर रविवार सुबह 10:30 बजे मुख्य कृषि कार्यालय, लाडोवाली रोड के निकट पंजाब एग्रो इंडियन ऑयल पंप पर एक विशेष जैविक किसान मंडी लगायी जाती है।

जिला प्रशासन के निर्देशों पर यह जैविक किसान मंडी स्वस्थ उत्पादों की खरीद के लिए विश्वसनीय मंच साबित हो रही है, जहां रसायनों के बिना खेती कर रहे स्थानीय किसानों द्वारा गुणवत्ता भरे एवं स्वस्थ उत्पाद उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यहां ऑर्गेनिक तरीकों से खेती करने वाले प्रमाणित किसान ताजे फल, सब्जियां, अनाज, दालें, हर्बल तथा अन्य रसायन-मुक्त पदार्थ उपलब्ध करवा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित