रांची, 23अक्टूबर (वार्ता) झारखंड आर्म्ड फोर्स-2 (जैप-2) के जवान शिव पूजन रजवार ने रांची के विस्थापित कॉलोनी स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।

यह घटना गुरुवार की सुबह तब सामने आई जब जवान का कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद रहने पर स्थानीय लोग चिंतित होकर खिड़की से अंदर देखा। वहां उन्हें शिव पूजन रजवार का शव पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मृतक शिव पूजन रजवार बोकारो जिले के पेटरवार क्षेत्र से थे। घटना के बाद हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा और धुर्वा थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव बरामद कर घटनास्थल की साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है।

हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जवान पारिवारिक विवादों के कारण मानसिक तनाव में थे। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों को और स्पष्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और पूरी गहराई से सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

स्थानीय अधिकारी और पुलिस प्रशासन परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पुलिस और एफएसएल टीम आगामी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित