नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित जैन मंदिर के लाखों रुपये मूल्य के शिखर कलश चोरी मामले में पुलिस ने दो स्क्रैप डीलरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला कबाड़ी भी शामिल है। पुलिस ने चोरी हुए कलश को दो हिस्सों में बरामद कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने साेमवार को बताया कि 11 अक्टूबर को दुर्गा पुरी चौक के पास जैन मंदिर से कलश चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से सुंदर नगरी निवासी 42 वर्षीय महिला स्क्रैप डीलर तक पहुंच बनाई। पूछताछ में महिला के पास से कलश का एक हिस्सा बरामद हुआ।
उसने बताया कि उसने यह हिस्सा न्यू मुस्तफाबाद निवासी 24 वर्षीय कबाड़ी दानिश को बेचा था। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर दानिश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कलश का दूसरा हिस्सा बरामद कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित