शहडोल , दिसंबर 25 -- मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में जैतहरी के पास बीती रात एसटीएफ जबलपुर और जैतहरी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 599 किलो 975 ग्राम गांजा जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गांजा ट्रक के एक विशेष रूप से बनाए गए केबिन में छिपाकर रखा गया था। कुल 45 पैकेटों में गांजा पैक कर परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों धनंजय सिंह और अंकित विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने शून्य पर अपराध पंजीबद्ध कर जब्त गांजा, ट्रक और दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए एसटीएफ जबलपुर के सुपुर्द कर दिया है। मामले में जांच जारी है और गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित