गौतमबुद्ध नगर , नवम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जरापु के साथ जेवर एयरपोर्ट परियोजना का स्थल निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
जेवर में विकसित हो रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के प्रमुख ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स में शामिल है, जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए एक बड़े हवाई केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है।
यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर विकसित की जा रही है, जिसके लिए ज़्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को वर्ष 2020 में 40 वर्ष की कंसैशन अवधि के साथ चयनित किया गया था। परियोजना का निर्माण जून 2022 में प्रारंभ हुआ और प्रथम चरण दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।
इस एयरपोर्ट की परिकल्पना वर्ष 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के समय से की जा रही थी, हालांकि विभिन्न कारणों से निर्माण में एक दशक से अधिक की देरी हुई। वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वपूर्ण परियोजना की आधारशिला रखी।
इसके विकास की जिम्मेदारी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) को दी गई है, जबकि इंजीनियरिंग, प्रॉक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का कार्य टाटा प्रोजेक्ट्स संभाल रहा है।
दिल्ली से 75 किलोमीटर दूरी पर स्थित यह एयरपोर्ट एनसीआर का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा होगा, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को नई गति देगा। यह एयरपोर्ट कार्गो संचालन का एक प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है, जिससे क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स, व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को बड़ा प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
परियोजना में छह प्रमुख सड़कों, रैपिड रेल-कम-मेट्रो, पॉड टैक्सियों तथा अत्याधुनिक सीएटी-III बी इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम जैसी आधुनिक व्यवस्थाओं का प्रावधान है, जिससे कम दृश्यता की स्थिति में भी सुरक्षित उड़ान संचालन संभव हो सकेगा। एयरपोर्ट के विकसित होने से रियल एस्टेट क्षेत्र में तेजी आने तथा लगभग एक लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने का अनुमान है।
"स्विस एफिशिएंसी और इंडियन हॉस्पिटैलिटी" की अवधारणा पर आधारित यह परियोजना पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील विकास मॉडल को अपनाते हुए नेट-जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य रखती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित