वडोदरा , जनवरी 28 -- दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर गुजरात जायंट्स (जीजी) के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में मंगलवार रात को खेले गये इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम को जीजी के खिलाफ तीन रन से हार मिली थी। इसी लिये रॉड्रिग्स पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। यह जेमिमा का पहला धीमा ओवर गति उल्लंघन था, जिसके लिए उन पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया।
पिछले हफ्ते लगातार दो जीत के बाद, रोड्रिग्स की टीम प्लेऑफ की रेस में थोड़ी पिछड़ गई क्योंकि उन्हें जायंट्स से तीन रन से हार का सामना करना पड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित