नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने यहां भारत मंडपम में शुक्रवार को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा आयोजित तीसरे वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री नड्डा ने स्वस्थ जीवनशैली के लिए जैविक कृषि पर जोर देते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा केवल अनुपालन से संबंधित नहीं है, बल्कि वैश्विक खाद्य प्रणाली में विश्वास का निर्माण भी जरूरी है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली पीढ़ियों के फिट, मजबूत और बीमारियों से मुक्त रहने के लिए हमेशा से स्वस्थ खानपान पर जोर देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मोटापे जैसी बढ़ती सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए देशवासियों से खाद्य तेल की खपत को कम से कम 10% घटाने की अपील भी की है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार देशवासियों के भविष्य को मज़बूत, स्वस्थ और रोगमुक्त बनाने के लिए हमेशा स्वस्थ खान-पान की आदतों में सुधार पर जोर देती रही है। श्री नड्डा ने खाद्य सुरक्षा और पोषण संबंधी कल्याण सुनिश्चित करने हेतु विशेषज्ञ नियामकों, वैज्ञानिकों और नीति निर्माताओं के एक वैश्विक समूह को एक साथ लाने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित